
मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद… ग्राम नाँदगाँव निवासी भाई ओमप्रकाश पटेल आज 181 दिन की तीर्थ यात्रा साइकिल से पूर्ण कर वापस लौटे। इस अवसर पर बजरंग दल महासमुंद के कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात कर भगवा झंडा दिया। साथ ही श्रीफल और भगवा गमछा से सम्मानित कर शनिवार को बम्हनी के लिए रवाना किया। ओमप्रकाश पटेल ने शनिवार को बम्हनेश्वरनाथ महादेव का दर्शन किया। बजरंग दल ने साइकिल से लंबी यात्रा कर धार्मिक स्थलों के दर्शन करने एवं भगवान के प्रति उनके समर्पण का सम्मान करते हुए उनका आत्मीय स्वागत किया। करीब 6 माह पहले ओमप्रकाश ने सिरपुर गंधेश्वर नाथ की पूजा कर यात्रा शुरू की। उन्होंने देश के प्रमुख तीर्थ स्थल अमरकंटक, मैहर, बागेश्वर धाम, प्रयागराज, अयोध्या, वाराणसी, वृंदावन, आगरा, अमृतसर स्वर्ण मंदिर, जम्मू में वैष्णो देवी, हिमाचल के अनेक शक्तिपीठ, केदार नाथ, बद्रीनाथ, नेपाल के पशुपति नाथ सहित अनेक तीर्थस्थलों की 13 हजार किमी लंबी यात्रा साइकिल से पूरी की। ओमप्रकाश के हौसले व साहस को हम नमन करते हैं।
वहीं ओमप्रकाश पटेल के स्वागत एवं सम्मान में बजरंग दल के जिला मीडिया प्रभारी एवं छात्र नेता गुड्डा सिन्हा, सुरेश कुमार साहू, नवल किशोर शर्मा, अंकित शर्मा, दीपक सिन्हा, सूरज पांडे, संतोष यादव, पंकज चंद्राकर, प्रवीण, अनिल निषाद, मानिक सोनवानी, अभिषेक साहू सहित बड़ी संख्या में बजरंगी उपस्थित थें।