कुरुद में धूमधाम से मना हनुमान जन्मोत्सव ,मंदिरों में हुई विशेष पूजा अर्चना, जगह-जगह प्रसादी वितरण

कुरुद @ मुकेश कश्यप। हनुमान जन्मोत्सव पर कुरुद में धूमधाम से रामभक्त पवनपुत्र हनुमान जी की मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई।सुबह से ही भक्ति मयी गीत-संगीत की अविरल धारा से वातावरण महक उठा।
पुराना बाजार स्थित हनुमान मंदिर में भक्तों ने जय श्रीराम जय हनुमान की गूंज के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर जनकल्याण की कामना की। साथ ही प्रसादी वितरण किया गया। इसी तरह लगभग सभी स्थानों पर भी इसी तरह का भक्तिमयी वातावरण नजर आया।प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सन्ध्या काल मे भजन सन्धा का आयोजन भी किया गया।सभी स्थानों पर भक्त हनुमान लला के दर्शन कर पुण्य के भागी बने।

यूनिक रीड इंग्लिश मीडियम स्कूल सेमरा में मनाया गया हनुमान प्राकट्योत्सव

यूनिक रीड इंग्लिश मीडियम स्कूल सेमरा में आनंद उत्साह के साथ हनुमान प्राकट्योत्सव मनाया गया ! बच्चों ने रामायण का दोहा,चौपाई एवं हनुमान चालीसा का वाचन किया !ड्राइंग के माध्यम से राम हनुमान भक्ति का चित्रण किया गया ! झांकी के द्वारा अशोक वाटिका मैं हनुमान जी द्वारा मां सीता की खोज एवं मुद्रिका चिन्ह देने का मनोहारी दृश्य प्रस्तुत किया गया! प्रिंसिपल पवन कुमार साहू ने बताया कि हनुमान जी,अष्ट चिरंजीवी में से एक है जो कि कलयुग में भी अजर अमर है ! वाइस प्रिंसीपल देवी लक्ष्मी साहू ने अपने संदेश में,बताया कि, हनुमानजी,श्रीराम की दीर्घायु एवं प्रसन्नता हेतु पूरे शरीर पर सिंदूर लगाते हैं !इस अवसर पर गिरधर पटेल ने कहा कि भक्त की महत्ता भगवान से अधिक है,और खुशबू ठाकुर ने बताया कि हनुमान के रोम रोम में,राम समाए हैं !इस कार्यक्रम में भानु प्रताप,सरोजिनी मरकाम एवं धनेश्वरी ध्रुव का विशेष योगदान रहा! उत्कृष्ट कृति हेतु बच्चों को प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत किया गया।

Leave a Comment

Notifications