समाज को मजबूत बनाने शिक्षा के प्रसार पर जोर :- नीलम चन्द्राकर

कुरूद @ मुकेश कश्यप। धमतरी जिला आदिवासी कंवर पैकरा समाज के द्वारा ग्राम देवपुर के डोगेस्वर धाम में जिला स्तरीय सम्मेलन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कुरूद क्षेत्र के किसान नेता, कृषि उपज मंडी समिति कुरूद अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर शामिल हुए।अध्यक्षता काशीराम कंवर जिलाध्यक्ष कंवर पैकरा समाज,अतिविशिष्ठ अतिथि के रूप में धमतरी कृषि सभापति तारिणी चन्द्राकर ने शिरकत की।

सर्वप्रथम मुख्यातिथि नीलम चन्द्राकर ने दीप प्रज्ज्वलित करके समाज के उत्थान और विकास को देखते हुए ग्राम देवपुर के डोगेस्वर धाम में रामजानकी मंदिर के सामने रंगमंच के लिए 2 लाख की घोषणा की।उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे आदिवासी भाई छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं और अपने रीति-रिवाजों और संस्कृति से एक अलग पहचान रखते हैं। छत्तीसगढ़ आदिवासी कंवर पैकरा समाज का भी अपना गौरवशाली इतिहास और परंपरा है। इस समाज में अनेक विभूतियों ने जन्म लेकर अपना कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि जो सामाजिक संगठन जितना मजबूत होगा वह विकास के पथ पर उतना ही अग्रसर होता है। आदिवासी कवर समाज भी इस दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आदिवासी कंवर पैकरा समाज शिक्षा व कृषि के क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है। आज समाज से बड़ी संख्या में प्रशासनिक प्रशासनिक पदों पर विद्यमान हैं! कार्यक्रम में आदिवासी कंवर पैकरा समाज के पदाधिकारियों ने संबोधित कर आदिवासी कंवर पैकरा समाज की अनूठी सांस्कृतिक विरासत,रीतिरिवाज, जीवनशैली, समाज की समस्याओं के बारे में नीलम ने विचार प्रस्तुत किए।

श्रीमती तारिणी चन्द्राकर ने अपने संबोधन में कहा कि आदिवासी कंवर पैकरा समाज के एक दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया, जो कंवर समाज के लिए गौरव की बात है। वार्षिक सम्मेलन समाज में एकता और जागरूकता लाने की दृष्टि से आयोजित किया जाता है! कंवर समाज के सर्वांगीण विकास उन्नति और उनके जीवन में खुशहाली लाने के लिए सजातीय बंधुओं मे एकता जागरूकता व शिक्षा का होना जरूरी है। आदिवासी कंवर पैकरा समाज को बदलना नहीं है बल्कि उन्हें शैक्षणिक और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की जरूरत है। आगे उन्होंने कहा कि इसके लिए शिक्षा विकास का मुख्य साधन है। शिक्षा मजबूत होगी, तो समाज मजबूत होगा !!

इस अवसर में विशिष्ट अतिथि चेतन लाल यदु सरपंच ग्राम पंचायत देवपुर,पोखन लाल कंवर सरक्षक आदिवासी कंवर पैकर समाज धमतरी राज, विश्राम दाऊ अध्यक्ष आदिवासी कंवर पैकर समाज धमतरी राज, लीला राम कंवर अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ आदिवासी कंवर पैकरा समाज धमतरी राज, थानसिंग कंवर जी उपाध्यक्ष आदिवासी कंवर पैकरा समाज डोगेस्वर धाम देवपुर, भागवत कंवर अध्यक्ष आदिवासी कंवर पैकरा समाज पाली भुसरेंगा, लखन लाल कंवर, अध्यक्ष आदिवासी कंवर पैकरा समाज पाली छाती, खम्हन लाल कंवर, बहुर कंवर ,सियाराम कंवर, कुंजीलाल कंवर, भगवान सिंह कंवर, कुलेस्वर कंवर,असंत राम कंवर, ढालसिंग कंवर,रेमन कंवर, अशोक कंवर, सुग्रीव कंवर, नंदकुमार कंवर युवा सचिव आदिवासी कंवर पैकरा समाज धमतरी राज, टुकेश्वर कंवर युवा उपाध्यक्ष आदिवासी कंवर पैकरा समाज धमतरी राज, राजाराम कंवर महामंत्री समान्य प्रभाग धमतरी राज, महिला मित्र मंडल में चित्ररेखा कंवर सलाहकार, धनेश्वरी कंवर संरक्षक, फुलवासन अध्यक्ष, तीजन कंवर उपाध्यक्ष, मधु कंवर सचिव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications