न्याय सप्ताह सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन

कुरूद @ मुकेश कश्यप। क्षेत्र के विधायक मा. अजय चंद्राकर के विशेष सहयोग एवं पहल पर निःशुल्क परामर्श स्वास्थ्य सेवा शिविर, इंडोर स्टेडियम (स्वामी विवेकानंद स्टेडियम) में रविवार दिनांक 16 अप्रैल को जिसमें नगर एवं क्षेत्र के 312 मरीज़ों ने चिकित्सकों से अपने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेकर दवाइयाँ भी प्राप्त किये।
न्याय सेवा सप्ताह के अंतर्गत यह निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम के विधिवत शुभारंभ भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद के करकमलों से संपन्न हुआ, पश्चात कार्यक्रम के संयोजक भानु चन्द्राकर एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने चिकित्सकों का सम्मान भी किया। मरीज़ों के लिए आयोजन समिति की ओर से पुरी तैयारी निःशुल्क किया गया था।
इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर में सहयोगी के रूप में सांसद प्रतिनिधि मुलचंद सिन्हा, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष दीपक चन्द्राकर, भाजपा कार्यकर्ताओं में उमेश बैस, अनूप यादव, केवल चन्द्राकर, संजु चन्द्राकर, भगवती यादव, किशोर साहु, यशवंत साहु, ज्ञानु आमदे, अनुशासन आमदे, दीपक साहु, ओमप्रकाश साहु, ममता साहु सहित भाजपा के कार्यकर्तागण सम्मिलित हुए।

Leave a Comment

Notifications