कुरुद में दानवीर भामाशाह जयंती महोत्सव एवं भव्य शोभायात्रा कल

कुरुद @ मुकेश कश्यप। शुक्रवार को गौरवशाली साहू तैलिक समाज के गौरव एवं आदर्श दानवीर भामाशाह जी की जयंती के अवसर पर तहसील साहू समाज कुरूद एवं समस्त परिक्षेत्र, ग्रामीण साहू समाज के संयुक्त तत्वाधान में कुरूद में दानवीर भामाशाह जयंती पर भव्य महोत्सव का आयोजन किया गया है।
जिसमें तहसील युवा साहू समाज कुरूद के द्वारा सुबह 9:30 बजे चंडी माता मंदिर से भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर प्रत्येक गांव से युवा साथी अधिक से अधिक संख्या में सुबह 9.30 बजे चंडी मंदिर कुरूद के पास एकत्रित होंगे।जिसके पश्चात 10:00 से चंडी माता मंदिर से पूजा अर्चना कर ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाला जाएगी जो नगर भ्रमण कर पुरानी मंडी प्रांगण में पहुंचकर दोपहर 1:00 बजे समाज के अतिथियों एवं दानवीर सामाजिक भाइयों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है ।

Leave a Comment

Notifications