Kurud : ग्राम बगौद में मातर महोत्सव आज

मुकेश कश्यप@कुरुद। (Kurud) ग्राम बगौद में जय बजरंग नाट्य कलामंच बजरंग चौक के तत्वाधान में मातर महोत्सव कार्यक्रम आज दिनांक 27 अक्टूबर गुरुवार को रखा गया है।इस अवसर पर छत्तीसगढ़ी लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम बंशी के धुन परिवार ग्राम मोरकुटुंब (छुरिया) जिला राजनांदगांव की प्रस्तुति होगी।

(Kurud) मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केबिनेट मंत्री व कुरुद विधायक अजय चंद्राकर शिरकत करेंगे।अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक कृष्णालाल साहू करेंगे।इसी प्रकार अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सम्पन्न होगा।

Leave a Comment

Notifications