Bagbahra : मजदूर और कृषक वर्ग राज्य के विकास की नीव- द्वारिकाधीश

0 छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के साथ संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने उठाया बोरे बासी का लुत्फ

बागबाहरा @ मनीष सरवैया । आज 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूर वर्ग को सम्मान देने तथा छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान को अक्षुण्ण रखने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवाहन पर राज्य के संसदीय सचिव व खल्लारी विधानसभा के विधायक द्वारिकाधीश यादव सहित कांग्रेश जनों ने बोरे बासी का आनंद लिया।
इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस जनों व ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने बताया कि आदि काल से आज पर्यंत छत्तीसगढ़ का मजदूर व कृषक वर्ग के सुबह और दोपहर में खाए जाने वाले भोजन में बोले बांसी का महत्वपूर्ण स्थान है। जिसे हमारे मुखिया यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भली-भांति जानते हैं। और वे छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान को चिरकाल तक अक्षुण्ण रखने के लिए संकल्प बद्ध हैं। जिसके चलते उन्होंने मजदूर दिवस के अवसर पर संपूर्ण छत्तीसगढ़ की जनता से बोरे बासी खाने का आवाहन किया था। जिससे प्रदेश सहित समूचा विश्व में नीव की ईट कहे जाने वाले मजदूर वर्ग कृषक वर्ग को हृदय से सम्मान दिया जा सके।
श्री यादव ने बताया कि बोरे बासी छत्तीसगढ़ राज्य का पारंपरिक भोजन है।और पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण यह सेहत और स्वास्थ्य दोनों के लिए फायदेमंद है।
और हमारे मुखिया श्री बघेल के चलते आज बोरे बासी को वैश्विक स्तर पर प्रसिद्धि मिली है आज भी देशों के वैज्ञानिक भी बोरे बासी के ऊपर रिसर्च कर इसके पौष्टिक गुणों को स्वीकारने लगे हैं जिससे छत्तीसगढ़ का यह पारंपरिक भोजन समूचे विश्व में अपनी प्रसिद्धि प्राप्त कर रहा है।
खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सोना पुट्टी में आयोजित मजदूर दिवस के इस कार्यक्रम के अवसर पर प्रमुख रूप से कृषक कल्याण परिषद छत्तीसगढ़ शासन के उपाध्यक्ष महेंद्र चंद्राकर विष्णु महानंद लखबीर छाबड़ा एडिशन ठाकुर बड़ा खान फूल सिंह ध्रुव पूनम दास मानिकपुरी करण सिंह दीवान ललित नारंग देवेश साहू दुर्गेश यादव संतोष चक्रधारी कमल साहू प्रदीप यादव, जनपद पंचायत सीईओ फकीर चंद पटेल संजय शर्मा रवि निषाद लोकेश दीवान भक्त राम मांझी सविता निषाद बसंता ठाकुर सविता गोस्वामी शिवतीर्थ देविका नाग दुर्गा सागर डोमेश्वरी चौहान राजेश सोनी उत्तम शर्मा जयंती चंद्राकर सेतराम बघेल हरिराम यादव हेम दास मानिकपुरी शशांक श्रीवास्तव अमीर खान ज्ञानचंद जैन गोलू जैन के साथ-साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण, अधिकारी वर्ग तथा बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications