गंगरेल बांध को स्वच्छ रखने वालेंटियर्स दे रहे समझाईस

धमतरी। कलेक्टर नम्रता गाँधी के निर्देश पर गंगरेल बांध को प्लास्टिक मुक्त करने मुहिम चलायां जा रहा हैं, जिसके लिए रेड क्रॉस सोसाइटी ग्रीन आर्मी ग्राम समिति एन एस एस का सहयोग वालंटियर्स के रूप में लिया जा रहा हैँ।
गंगरेल बांध घूमने दूर-दरा से आने वाले सैलानियों को रोक कर गंगरेल बांध को स्वच्छ एवं सुन्दर रखने हेतु उनके वाहन की जांच की जा रही हैँ। साथ ही उन्हें प्लास्टिक से निर्मित समग्रीयों का उपयोग नहीं करने की समझाइश दी जा रही हैँ। साथ ही दोना पत्तल पेपर से बने गिलास आदि का उपयोग करने भी कहा जा रहा हैँ।

Leave a Comment

Notifications