शाला प्रवेश उत्सव में विशेष जनजाति के ड्रॉप आउट बच्चों को प्रवेश देने के दिए निर्देश
धमतरी। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान (पी.एम.-जनमन) के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति (कमार) बसाहटों एवं परिवारों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने और शत प्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित की अद्यतन स्थिति की समीक्षा शनिवार को कलेक्टर नम्रता गांधी ने की। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर सुश्री गांधी ने विशेष पिछड़ी जनजाति के 130 बसाहटों की समीक्षा गूगल शीट के आधार पर किया। मगरलोड के भण्डारवाड़ी , खड़मा, बिरझुली, बेलोरा, बोइरगांव, धमतरी के भोयना, मुड़पार, नगरी के कल्लेमेटा, बगरूमनाला, बिरनासिल्ली, राजपुर, कसपुर (रै.), के हितग्राहियों का आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जनधन खाता, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, पेंशन योजना, जन्म प्रमाण पत्र, ऋण पुस्तिका, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, जाति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, जॉब कार्ड, श्रम कार्ड, नल जल योजना से लाभान्वित करते हुए संबंधित नोडल अधिकारी गूगल स्प्रेडशीट में अपलोड करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही इन बसाहटों में ड्राप आउट बच्चों के पालक से तत्काल संपर्क कर स्कूल भेजने एवं शाला प्रवेश उत्सव में प्रवेश कराने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।
योजना के तहत ऐसे युवा जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष तक है, उन्हें विभिन्न ट्रेडों जैसे महिला सिलाई , रूई का खिलौना, पापड़, आचार एवं मसाला पाउडर, बकरी पालन, रेफ्रीजरेशन एवं एयर कंडीशनिंग, इलेक्ट्रिक मोटर रिवाइंडि एवं रिपेयरिंग सर्विस, एल.एम.व्ही. मोटर ड्राइवर, पाली हाउस एवं शेड नेट खेती, मछलीपालन, वाणिज्यिक फूलों की खेती, डेयरी फार्मिंग एवं वर्मीं कम्पोस्ट निर्माण, मुर्गी पालन, एफएलसीआरपी के लिए वित्तीय साक्षरता, मोबाईल फोन रिपेयरिंग एवं सेवा, फास्ट फूड स्टाल उद्यमी, सामान्य उद्यमिता कार्यक्रम, सब्जी नर्सरी प्रबंधन और खेती, मशरूम उत्पादन, फोटो फ्रेमिंग लेमिनेशन एवं स्क्रीन प्रिंटिंग, प्लंबिंग एवं सेनेटरी कार्य, घरेली अगरबत्ती निर्माण, बांस और बेत शिल्प बनाना, मोमबत्ती निर्माण, महिला सिलाई प्रशिक्षण, कास्ट्यूम ज्वेलरी उद्यमी, फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी, बढ़ईगिरी, डेस्कटाप प्रकाशन, औषधि एवं सुगंधित पौधों की खेती, ब्यूटीपार्लर प्रबंधन, सामान्य उद्यमिता कार्यक्रम, पुरूष सिलाई प्रशिक्षण, विकलांग व्यक्तियों के लिए उद्यमिता विकास कार्यक्रम, कम्प्यूटरीकृत लेखांकन (टैली), कृषि उद्यमी, जूट प्रोडक्ट उद्यमी का आजीविका संवर्धन हेतु प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर ने सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। कमार बसाहटों में स्थापित सार्वजनिक हैंडपंप में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं 15 वें वित्त के माध्यम से सोख्ता गड्डा बनाने के निर्देश दिए, वहीं नल जल कनेक्शन से जोड़ने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिये।
संबंधित नोडल अधिकारी कमार बसाहट परिवार के कलेक्टर ने खोज, प्रदान, एग्रोकेट जैसी स्वयंसेवी संस्था के कार्यों में प्रगति लाने, वनधन विकास केन्द्र से जोड़कर आजीविका संवर्धन करने, कमार बसाहट के भ्रमण में जाने के तीन दिन पूर्व समाज प्रमुखों से चर्चा करने के निर्देश नोडल अधिकारियों को दिए गए।