धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। धमतरी नायाब तहसीलदार 50 हजार रिश्वत लेते एसीबी टीम के हाथो गिफ्तार हुआ। जमीन के एक मामले में एक तरफा आदेश देने पर सहमति बनी थी, जिसकी कीमत 50 हजार थी ।
मामला धमतरी के ग्राम पोटियाडीह का है जहां एक 85 डिमिल जमीन को आशीष गोयल नामक व्यक्ति ने खरीदा था लेकिन इस जमीन पर दिलीप गोस्वामी नामक व्यक्ति का कब्जा था जिसका मामला तहसील कार्यालय में चल रहा था मामले के निपटारे के लिए दिलीप गोस्वामी ने तहसीलदार खीर सागर बघेल से 50 हजार में सौदा किया
बाद दिलीप गोस्वामी की सूचना पर एसीबी ने छापे मार करवाई की जिसमे तहसीलदार रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार ,जिसे देर रात तक चली कारवाई के बाद एसीबी टीम ने गिरफ्तार कर कोर्ट पेश किया आगे की करवाई जारी है। यह बात भी सामने आई है कि कुछ और भी अधिकारी और पटवारी निशाने पर है जिनके ऊपर गाज गिर सकती है ।
