सावन सोमवार को कांवरियों ने किया शिवालयों में जलाभिषेक

रायपुर। सावन सोमवार को कांवरियों ने शिवालयों में जलाभिषेक किया। सोमवार को कांवरिए रुधेश्वर घाट से कांवरिए जल भरकर शहर पहुंचे। जहां विंध्यवासिनी मंदिर होते हुए गणेश चौक, मठ मंदिर चौक, भगवती लाज, शिव चौक होते हुए बुद्धेश्वर महादेव मंदिर में कांवरियों ने जलाभिषेक किया। इस दौरान कांवरियों के घड़ी चौक के पास पहुंचने पर शिव भक्तों ने कृतिम वर्षा कर कांवरियों का स्वागत किया।

Leave a Comment

Notifications