साल्हेवार पारा में गाड़ा समाज के द्वारा होगा ,भव्य शिव लिंग प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव: सनातन सेना दीपक सिह ठाकुर होंगे मुख्य अतिथि

Oplus_131072

धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। धमतरी शहर के साल्हेवार पारा के गाड़ा समाज के द्वारा महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर देवों के देव महादेव के शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव आयोजित किया गया है । जिसमें आज समाज के प्रमुखों के द्वारा सनातन सेना धमतरी के प्रमुख दीपक सिंह ठाकुर एवं सनातन सेना के सनातनी भाइयों को महोत्सव का आमंत्रण दिया गया।

 
सनातन सेना प्रमुख दीपक सिंह ठाकुर ने कहा कि महादेव के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का यह महोत्सव निश्चित रूप से सहरानीय है, इससे सम्पूर्ण समाज में सनातन की एक धारा प्रवाह होगी और सभी जन धर्म एवं संस्कृति से जुड़ेगा । दीपक सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रभु महादेव के जीवन को देखकर हमे सिख मिलती है हम शून्य रहकर शिखर को प्राप्त कर सकते है, शिव स्वयं अभावों में रह कर लोगों को सारी सुख समृद्धि प्रदान करते है । 
ओंकारेश्वर शिवलिंग की स्थापना प्रत्येक मनुष्य को प्राणवक्षर में हजारों गुना ऊर्जा और तप का संचार करती है, समूची सृष्टि का आरम्भ और अंत दानों ही ओमकार से होती है, सनातन धर्म परब्रह्म निर्गुण निराकार स्वरूप, लिंग रूप भगवान और मूर्त रूप देवी देवताओं तीनों की ही उपासना करते हैं। ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग सृष्टि के संचालन और नियंत्रण दोनों का ही प्रतीक हैं । सनातनधर्म में शिव गृहस्थ हैं, उनका समूचा परिवार शिवालय में भोले के साथ वास करता है, शिव सर्वश्रेष्ठ हैं और आशुतोष रूप उनका औघड़ दानी वाला है।
इस अवसर पर सनातन सेना के अभिषेक शर्मा, चित्रेश साहू, अमित सोना, नितेश साहू, जतिन देवांगन, आशीष शर्मा, सत्यम सिन्हा, आयुष पात्रे उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications