महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां पूरी
राजिम। राजिम। राजिम कुंभ कल्प मेले की सुरक्षा को लेकर पुलिस की तगड़ी व्यवस्था की गई है। मेला क्षेत्र से लगे तीन जिलो क्रमशः गरियाबंद, धमतरी और रायपुर की सीमा पर पुलिस कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है जहाँ पर पुलिस के जवानों सहित अर्द्धसैनिक बल, होम गार्ड के जवान तैनात है। इन कंट्रोल रूम के नियंत्रण के लिए मेला क्षेत्र में मुख्य मंच के पास एक पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसमें पुलिस के आला अधिकारी-एसपी, एएसपी, सहित अन्य पुलिस अधिकारी सम्पूर्ण मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे हुए है।
गरियाबंद जिले के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस निशा सिन्हा ने बताया कि राजिम मेला की सुरक्षा के मद्देनजर लगभग 1000 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात है जिसमें जिला बल, एसडीआरएफ, होमगार्ड, पेट्रोलिंग टीम सुरक्षा व्यवस्था पर तैनात हैं। आपराधिक घटना को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं जिसे कंट्रोल रूम में बैठकर पूरे मेला परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि 250 सीसीटीवी कैमरे की सहायता से पूरे मेला परिसर सहित लगभग 5 कि.मी. के सराउंडिंग एरिया में सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मेला स्थल की ओर आने जाने वाले सभी रास्तो के चौंक-चौराहों पर कैमरे से निगरानी की जा रही है।