धमतरी। धमतरी में युवक ने मकान की छत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। शुक्रवार देर रात युवक की लाश से फंदे पर लटकते मिली। पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार कैलाशपति नगर के एक घर के छत में युवक की लाश मिली। मृतक भारत लाल नागरची नगरी के ग्राम मोरदे का रहने वाला था। सूचना मिलने पर रक्तदान एम्बुलेंस सेवा संस्था के शिवा प्रधान और डुमन साहू ने युवक को अस्पताल पहुँचाया। वहीं मौके पर रुद्री पुलिस भी पहुँच गई थी।
इस संबंध में रुद्री थाना प्रभारी अमित बघेल ने बताया कि नगरी क्षेत्र के रहने वाले युवक ने कैलाशपति नगर में आकर आत्महत्या की है। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।