
कुरूद…. चंद्राकर भवन शिक्षक कालोनी स्थित रामेश्वरम महादेव मंदिर परिवार के तत्त्वाधान में रविवार को शिवभक्तों की कांवर यात्रा ग्राम मेघा महानदी से पावन जल लेकर कुरूद में मंदिर तक निकाली गई।
इस दौरान डीजे की मधुर ध्वनि से सजी इस यात्रा में शिवभक्त बोल बम के नारे के साथ आस्था में डूबे नज़र आए।इसमें मातृशक्तियों,बेटियो बहनों सहित स्थानीय आमजन भी शामिल हुए। सभी ने भोले बाबा , हर हर महादेव के जयघोष के साथ इस यात्रा को शिवमय बना दिया।विगत वर्ष की भांति इस यात्रा में बड़ी संख्या में भक्त गण शामिल हुए।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर, रामेश्वरम महादेव मंदिर के पुजारी के पी तिवारी,नेहा चंद्राकर, नमिता चंद्राकर, ममता चंद्राकर ,भारती पूजा ,सीता,संतोषी ,अनीता चंद्राकर ,संगीता श्रीवास्तव, रंजन नायडू ,दीप्ति साहू ,अनीता महावर, अनसूया साहू ,लता साहू,श्वेता ,लाली चंद्राकर,ममता ध्रुव,डाली साहू, चंचल अग्रवाल, रमाकांत चंद्राकर टिकेश्वर चंद्राकर, अभिषेक तिवारी ,श्रीवास्तव सर ,शत्रुहन साहू,विक्रम ध्रुव सहित बड़ी संख्या में शिव भक्त शामिल हुए।