
महासमुंद @ मनीष सरवैया। बजरंग दल के मीडिया प्रभारी गुड्डा सिन्हा ने कहा कि महासमुंद क्षेत्र में बाहर से आए हुए लोगों का सत्यापन थाना में होना जरूरी है। प्रशासन को इस विषय पर संज्ञान लेना चाहिए। बाहर से आए हुए लोग शहर के अलग-अलग वार्डों में रहते हैं और शहर के आसपास गांव में फेरी के माध्यम से सामान बेचते हुए नजर आते हैं, लेकिन ऐसे लोगों की संख्या कितनी है, ये कहां से आए हैं इसकी जानकारी होना जरूरी है। शहर में आए दिन चोरी जैसी घटनाएं हो रही है, ऐसे में स्थानीय लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बाहर से आए हुए लोग किराए से घरों में रहते हैं, उनका भी सत्यापन होना चाहिए। इससे भविष्य में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटनाएं नहीं होंगी।