कलेक्टर की पहल : जनसुनवाई अब होगी और भी सुगम

धमतरी….जनसमस्याओं के त्वरित समाधान और नागरिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर  अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर आज अपर कलेक्टर  रीता यादव ने कलेक्टर कार्यालय में फीता काटकर ‘जनदर्शन डेस्क’ का शुभारंभ किया। यह डेस्क अब सप्ताह के पाँच कार्यदिवस-सोमवार से शुक्रवार तक, प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होगा। इसके माध्यम से नागरिक अपनी समस्याएं, शिकायतें और आवेदन पत्र सीधे डेस्क में कर सकेंगे।
अपर कलेक्टर श्रीमती यादव ने बताया कि अब जनदर्शन कार्यक्रम केवल हर सोमवार तक सीमित न होकर नियमित रूप से सुगम प्रक्रिया के तहत चलेगा। इससे आमजन की समस्याएं शीघ्रता से संज्ञान में लाई जा सकेंगी और समाधान की दिशा में समयबद्ध कार्रवाई संभव हो पाएगी।
उन्होंने बताया कि डेस्क के प्रभावी संचालन हेतु एक नोडल अधिकारी के साथ प्रत्येक दिन के लिए दिनवार प्रभारी अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं, जो प्राप्त आवेदनों का संकलन और प्राथमिक स्तर पर परीक्षण सुनिश्चित करेंगे। यह व्यवस्था प्रशासन को जन अपेक्षाओं से जोड़े रखने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। जनदर्शन डेस्क में पहला आवेदन श्री बिसौहा राम साहू से प्राप्त हुआ । उन्होंने अपने खेत में फलदार पौधे लगाने उसकी सुरक्षा हेतु काँटेदार तार की फेंसिंग हेतु आर्थिक मदद का मांगी है ।
शुभारंभ अवसर पर अपर कलेक्टर  रामकुमार कृपाल,  पवन कुमार प्रेमी, डिप्टी कलेक्टर  वेरनादत्त एक्का, श्रम पदाधिकारी  एस के साहू, उप पंजीयक  प्रदीप ठाकुर के अलावा अन्य अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे, जो अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। जनदर्शन डेस्क की शुरुआत से यह विश्वास जागा है कि अब शिकायतों के निराकरण की प्रक्रिया अधिक पारदर्शी, त्वरित और सहज होगी। जिला प्रशासन द्वारा की गई यह पहल जन सहभागिता और उत्तरदायी शासन की दिशा में एक सशक्त कदम है, जो शासन और जनता के बीच संवाद को और अधिक सुदृढ़ बनाएगा।

Leave a Comment

Notifications