
धमतरी…. एसपी. धमतरी के निर्देश पर धमतरी पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विभिन्न स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना केरेगांव द्वारा स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, कुकरेल में विद्यार्थियों के लिए विशेष जागरूकता पाठशाला का आयोजन किया गया।
इस जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों, सायबर फ्रॉड, नशा मुक्ति, तथा गुड टच-बैड टच जैसे महत्वपूर्ण विषयों के प्रति सजग एवं जागरूक बनाना था।
यातायात सुरक्षा – हेलमेट पहनने, सड़क पार करने के नियम, ओवर स्पीडिंग से खतरे, ट्रैफिक सिग्नल के पालन की आवश्यकता।
नशा मुक्ति– मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला गया।
साइबर फ्रॉड– मोबाइल, इंटरनेट और सोशल मीडिया पर बढ़ते धोखाधड़ी के मामलों से सावधानी बरतने की अपील की गई।
बच्चों को अपने शरीर की सुरक्षा, किसी अनुचित व्यवहार को समझने और सही समय पर परिवार या पुलिस को जानकारी देने की आवश्यकता बताई गई।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी केरेगांव ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक मार्गदर्शन दिया एवं उनके द्वारा विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उदाहरणों के माध्यम से विषयों को सरल ढंग से समझाया गया। कार्यक्रम संवादात्मक शैली में संपन्न हुआ, जिसमें छात्रों ने अपनी जिज्ञासाएँ खुलकर रखीं और थाना प्रभारी ने उन्हें स्पष्ट एवं उपयोगी उत्तर दिए।
उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य,थाना प्रभारी केरेगांव निरीक्षक टूमन लाल डड़सेना समस्त शिक्षकगण और प्रआर. बीरेंद्र साहू एवं आर. राजू भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं इस अवसर पर उपस्थित रहे।