
मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद…. बसना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अंशुला में चल रहे श्री श्री 108 श्रीमद् महागणेश महायज्ञ में बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल सपरिवार पहुंचकर श्री श्री 108 सद्गुरु सियाराम दास जी महाराज के चरणों में गुरु दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
विधायक डॉ अग्रवाल ने कहा,धार्मिक अनुष्ठानों में जनभागीदारी से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। आज गुरुदेव के सान्निध्य में आकर जो दिव्यता और शांति मिली है, वह संपूर्ण समाज के कल्याण की भावना को और दृढ़ करती है। मैं प्रदेशवासियों की मंगलकामना करता हूँ कि हर घर में खुशहाली, स्वास्थ्य और समृद्धि बनी रहे।
ग्राम अंशुला पहुंचने पर विधायक डॉ अग्रवाल ने ग्रामवासियों से सौजन्य भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना। क्षेत्रीय जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय प्रशासन को त्वरित समाधान हेतु निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि हर समस्या का निवारण प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित किया जाएगा। विधायक डॉ अग्रवाल ने व्यक्तिगत रूप से आश्वस्त करते हुए कहा था कि कोई भी मुद्दा अनसुना नहीं रहेगा। सरकार जनभावनाओं के अनुरूप पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा कि गांववासियों से मिलकर उनकी समस्याओं को समझा और उनके समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा हमारी सरकार हर ग्रामवासी के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर अनेक भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश अग्रवाल, पिथौरा मंडल के पूर्व अध्यक्ष नरेश सिंघल, नगर पंचायत बसना के पूर्व उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्वप्निल तिवारी, विधायक प्रतिनिधि सोनू छाबड़ा, मथामणी बढ़ाई, त्रिलोचन भोई, ग्राम अंशुला के सरपंच, तथा बड़ी संख्या में गांववासी सम्मिलित रहे।