
धमतरी…. एसपी.धमतरी सूरज सिंह परिहार के मार्गदर्शन और निर्देशन में धमतरी पुलिस द्वारा आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला धमतरी के सभा कक्ष में “सशक्त मोबाइल ऐप पोर्टल” से संबंधित एक दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस कार्यप्रणाली को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना और मोटर साइकिल चोरी के मामलों की त्वरित ट्रैकिंग एवं दस्तावेजीकरण को बेहतर बनाना था।
कार्यक्रम में रक्षित केंद्र धमतरी, समस्त थाना/चौकी, अजाक शाखा, यातायात शाखा, साइबर सेल, महिला सेल के प्रभारी रीडर तथा सीसीटीएनएस प्रणाली से जुड़े आरक्षक व कंप्यूटर ऑपरेटरों सहित अन्य पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान “सशक्त ऐप पोर्टल” की व्यापक कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला गया, जिसमें निम्नलिखित महत्वपूर्ण जानकारियाँ शामिल थीं
चोरी गई मोटर साइकिलों की जानकारी, जैसे- : रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर, इंजन नंबर आदि का ऐप में उचित डाटा एंट्री कैसे करें। बरामद दोपहिया वाहनों की ऐप के माध्यम से डिजिटल खोज और मिलान की विधियाँ। तत्काल सर्च ऑप्शन द्वारा यह पता लगाने की प्रक्रिया कि कोई बरामद वाहन पूर्व में दर्ज चोरी की सूची में है या नहीं। रियल-टाइम अपडेटिंग और रिपोर्ट जनरेशन की प्रणाली, जिससे थानों में चल रहे मामलों पर तेज़ और प्रभावी निगरानी की जा सके।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के डीसीबी शाखा एवं सीसीटीएनएस शाखा द्वारा ऐप के लॉगिन, डाटा अपलोडिंग, जानकारी अपडेटिंग, सर्चिंग प्रक्रिया एवं यूज़र इंटरफेस से जुड़ी विभिन्न व्यावहारिक समस्याओं का समाधान विस्तारपूर्वक प्रस्तुत किया गया।
“सशक्त” ऐप पोर्टल के उपयोग से धमतरी जिले में मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण के साथ-साथ बरामद वाहनों की शीघ्र पहचान व सुपुर्दगी की प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी, संगठित एवं तकनीकी रूप से सुदृढ़ होगी।