
धमतरी…. कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय के सभाकक्ष में जिले के पटवारियों की कार्यप्रगति की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में उन्होंने नक्शा-बटांकन, सीमांकन, डिजिटल हस्ताक्षर, आधार सीडिंग एवं स्वामित्व योजना जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने पर विशेष जोर दिया।
बैठक में अपर कलेक्टर इंदिरा देवहारी, एसडीएम प्रीती दुर्गम, नभसिंह कोसले, जनपद पंचायतों के सीईओ, आरआई एवं पीठासीन अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि हर दो माह में प्रगति की समीक्षा की जाएगी। जिन पटवारियों ने अब तक नक्शा-बटांकन, डिजिटल हस्ताक्षर एवं अन्य कार्य पूर्ण नहीं किए हैं, वे निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करें। जनता से संबंधित राजस्व प्रकरणों का समयबद्ध और पारदर्शी निपटारा किया जाए। शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने उन पटवारियों प्रशंसा की जिन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में सभी नक़्शा-बटांकन, डिजिटल और तकनीकी कार्यों को सफलतापूर्वक पूर्ण किया है। कलेक्टर ने शेष पटवारियों से भी इसी तरह की सक्रियता और प्रतिबद्धता की अपेक्षा जताई। उन्होंने कहा, “आपका कार्य ही हमारे जिले की पहचान बनाता है। उच्चस्तरीय समीक्षा में जिले का प्रदर्शन आपके काम से ही आंका जाता है। ऐसे में सभी पटवारी अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें।” बैठक में राजस्व निरीक्षक श्री दीपचंद भारती ने पावर प्वाईंट प्रजेंटेशन के जरिए पटवारियों के कामकाज की जानकारी प्रस्तुत की।
इस अवसर पर उन्होंने स्वामित्व योजना के अंतर्गत संपत्ति कार्ड वितरण एवं ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल राजस्व सेवाओं की स्थिति पर भी अधिकारियों से जानकारी ली।