
कुरुद @ मुकेश कश्यप। दिव्य हनुमान मंदिर पचरीपारा कुरुद में कल दिनांक 6 अप्रैल गुरुवार को हनुमान जी के जन्मोत्सव के अवसर पर विशेष पूजा व प्रसादी वितरण सुबह 10 बजे सम्पन्न होगी। इसी तरह भव्य शोभायात्रा शाम 4 बजे से निकलेगी जो कि मुख्य मार्ग से नगर भ्रमण करते हुए पुनः मन्दिर में पहुंचेंगी।जिसकी तैयारी आयोजक गण जुटे हुए है।