
कुरुद। किरण पब्लिक स्कूल कुरुद में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 अप्रैल दिन शनिवार को सुबह 8 बजे से वार्षिक स्नेह सम्मेलन व 11 बजे से कक्षा बारहवीं का विदाई कार्यक्रम रखा गया है।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक शिक्षक मुकेश कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने अपने मार्गदर्शन से कक्षा ग्यारहवीं के बच्चों व शिक्षकों के सहयोग से शनिवार को होने वाले कार्यक्रम के लिए अपनी तैयारी को अंतिम अंजाम दिया। मंच पूरी तरह से सज चुका है। 8 अप्रैल को सुबह 8 बजे से होने वाले इस कार्यक्रम में संस्था के प्रतिभावान बच्चे मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम से सबका दिल जीतेंगे । वहीं स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर ,बेस्ट कक्षा , सर्वाधिक उपस्थित स्टूडेंट्स सहित साल भर हुए विभिन्न आयोजन जैसे कृष्ण जन्माष्टमी ,बाल दिवस,अल्पसंख्यक निबंध स्पर्धा, ओलम्पियाड सहित विभिन्न स्पर्धाओं में अग्रणी रहे बच्चे स्मृति चिन्ह से नवाजे जाएंगे।
मुकेश कश्यप ने बताया कि इस बार सभी बच्चे इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित है। उनकी तैयारी पूरी है। वे वार्षिक परीक्षा के समापन पश्चात पूरी तरह से तनाव मुक्त होकर इस कार्यक्रम के लिए तरोताजा होकर तैयार है। इस बार का कार्यक्रम अब तक हुए हुए कार्यक्रम की तुलना में काफी भव्य होने जा रहा है।सभी इस कार्यक्रम का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।