भानु चन्द्राकर ने किया विकास कार्यो का निरीक्षण

कुरुद @ मुकेश कश्यप। वार्ड क्रमांक 5 बजरंग चौक में वार्ड पार्षद व नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर ने विकास कार्यों का निरीक्षण कर जायज़ा लिया।उन्होंने बताया कि ब्राह्मण पारा मोहन ट्रेडर्स से युवराज द्विवेदी गली में सीसीरोड निर्माण कार्य 7.90 लाख ₹, इमली पेड़ से महेन्द्र बैस घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य 5.14 लाख ₹ एवं विभिन्न मरम्मत कार्यों की ₹ मेरे माँग अनुसार शासन ने राशि स्वीकृत कर वार्ड में निर्माण कार्य जारी है जिसका आज मैंने जायज़ा लिया।

श्री भानु ने कहा कि अपने वार्ड वासिंयो के लिए छोटे मोटे विकास कार्य को गति देने के लिए शासन के अलग अलग निधि से कार्य संपादित करने के लिए आप सबके स्नेह और आशीर्वाद से निरंतर प्रयासरत हूँ।

Leave a Comment

Notifications