किरण पब्लिक स्कूल कुरुद में स्नेह सम्म्मेलन में बच्चों की प्रतिभाओ को मिला मंच ,बारहवीं का हुआ विदाई समारोह

कुरुद। किरण पब्लिक स्कूल कुरुद में शनिवार को वार्षिक स्नेह सम्मेलन व कक्षा बारहवीं का विदाई कार्यक्रम रखा गया।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक शिक्षक मुकेश कश्यप के मार्गदर्शन में सभी बच्चों ने इस वार्षिक स्नेह सम्मेलन में एक से बढ़कर एक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देते हुए सबका दिल जीत लिया। नन्हे-मुन्हे बच्चों ने मनभावन गीतों पर नृत्यकला से सभी का मन मोहा। चक-धूम-धूम ,पापा मेरे पापा ,मैंने पायल है छन्काई ,जय हनुमान ,योगा म्यूजिकल डांस ,आरंभ है प्रचंड ,मोहिनी सहित एक से बढ़कर एक मनमोहक गीतों पर नृत्य की बेजोड़ प्रस्तुति से समा बांधा व तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। साथ ही साथ स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर ,बेस्ट कक्षा , सत्र में सर्वाधिक उपस्थिति वाले स्टूडेंट्स सहित साल भर हुए विभिन्न आयोजन जैसे कृष्ण जन्माष्टमी , बाल दिवस,अल्पसंख्यक निबंध स्पर्धा, स्वच्छता ही सेवा निबन्ध स्पर्धा, जिला निजी स्कूल ओलम्पियाड सहित विभिन्न स्पर्धाओं में अग्रणी रहे बच्चे स्मृति चिन्ह से नवाजे गए।
तदुपरांत बारहवीं का विदाई कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें कक्षा ग्यारहवीं के बच्चों ने बारहवीं के बच्चों का तिलक वन्दन कर कार्यक्रम में स्वागत किया। तदुपरांत बारहवीं के बच्चों के मनोरंजन के लिए रोचक खेल स्पर्धा का आयोजन रखा गया।जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का रंग बिखेरा। ततपश्चात उद्बोधन के क्रम में शिक्षकों ने विदा हो बच्चों को आने वाले समय मे खूब मन लगाकर पढाई करने व एक निश्चित लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ते हुए अपने माता-पिता का नाम रोशन करने की बात पर बल दिया। अपने अनुभवों का वर्णन करते हुए बारहवीं के बच्चों ने अब तक विद्यालय में शिक्षकों के मार्गदर्शन में गुजारे लम्हो को प्रेरणामयी बताया । समापन अवसर पर बच्चों का ग्रुप फोटो लिया गया ,तदुपरांत बच्चे अंतिम में थिरकने लगे।आभार प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम के मुख्य संयोजक मुकेश कश्यप ने कार्यक्रम में सहभागी बनने पर सबका आभार जताया। संचालन हिमांशु साहू, हर्षित साहू व शिक्षक मुकेश कश्यप ने किया।
इस अवसर पर विद्या किरण शिक्षण समिति अध्यक्ष गोविंद मगर,सचिव गोपाल मगर,वनिता मगर,ज्योति मगर , प्राचार्या अंकिता सिंह ,आरके खरे ,मुकेश कश्यप,पोषण साहू , शीलनिधि साहू, रूपेंद्र कंवर, रवीना ध्रुव , गोपिका साहू, भाग्यश्री सोनवानी, डिलेश्वरी साहू, ज्योति ध्रुवंशी, तृष्णा यादव, तीरथ दीवान , भगवान दास जोशी, ऋतु निर्मलकर सहित समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।यह जानकारी मुकेश कश्यप ने दी।

Leave a Comment

Notifications