एनएसयूआई के 53वें स्थापना दिवस पर सिविल अस्पताल में बांटा गया फल एवं बिस्किट

कुरुद @ मुकेश कश्यप | भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के 53 वे स्थापना दिवस के अवसर पर NSUI कुरुद विधानसभा ने धूमधाम से मनाया ।सिविल अस्पताल कुरुद में इलाजरत मरीजो के बीच फल एवं बिस्कुट वितरण किया एवं साथ भर्ती हुए मरीजों की स्वास्थ्य का जायजा लिया |स्थापना दिवस मनाने के इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, कृषि उपज मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद साहू,NSUI प्रदेश सचिव योगेश साहू, जनपद पंचायत सभापति रविंद्र साहू, प्रदीप साहू, पुष्प कुमार साहू, योगीराज चंद्राकर, योगेश निर्मलकर, मयंक साहू, गेवेन्द्र साहू, संतोष साहू, देव साहू आदि NSUI के सभी साथी गण उपस्थित थे |

Leave a Comment

Notifications