
कुरुद @ मुकेश कश्यप। शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुरुद के तत्वाधान में संविधान निर्माण के पुरोधा डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती मनाई गई । इस अवसर पर सभी ने अम्बेडकर जी की तस्वीर पर माल्यार्पण व तिलक वन्दन कर शत-शत नमन किया।
सम्बोधित करते हुए कांग्रेसजनों ने कहा कि संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर जी का पूरा जीवन संघर्षपूर्ण रहा।उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के बाद देश के संविधान के निर्माण में अपना अभूतपूर्व योगदान दिया। उन्होंने जीवन भर कमजोर लोगों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। वे एक राजनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री, दार्शनिक, मानवविज्ञानी और समाज सुधारक थे, जिन्होंने जाति व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाकर दलित समुदाय के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी। वें शिक्षा के माध्यम से समाज के कमजोर, मजदूर और महिला वर्ग को सशक्त बनाना चाहते थे। हम सभी उनकी जयंती पर नमन करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते है।
इस दौरान पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रमेशर साहू, जिला सचिव घनश्याम चन्द्राकर,जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा,सन्तोष साहू,रवि शर्मा,नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर,पार्षद उत्तम साहू,राघवेंद्र सोनी ,एल्डरमैन मनोज अग्रवाल,रामचंद्र रतलानी, उपाध्यक्ष जितेन्द्र जोशी,तारेन्द्र साहू ,महामंत्री पप्पू राजपूत, कृष्णकुमार साहू,पंकज जोशी सन्तोष प्रजापति,रुद्रनाथ साहू,तुलसी साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।