भीमराव अम्बेडकर जी संविधान निर्माण के पुरोधा थे : – रमेश सिन्हा

कुरुद @ मुकेश कश्यप ।  संविधान निर्माता भीमराम अंबेडकर जी ने संविधान का निर्माण करते हुए इसे जनहित व लोकहितकारी बनाया। शिक्षा, समानता सहित विभिन्न क्षेत्रों में उन्होंने जनता के तहत इसकी नींव रखी। कुरुद में आयोजित अम्बेडकर जयंती पर सम्बोधित करते हुए जिला विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष रमेश सिन्हा ने उक्त बातें कही।विदित है कि शुक्रवार को स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री भारतीय संविधान के जनक भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर साहब जी की 132 वीं जयंती ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भवन में समानता दिवस के रूप में श्रद्धा सुमन अर्पित कर मनाई गई।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए जिला विधि विभाग धमतरी अध्यक्ष (ग्रामीण) रमेश सिन्हा ने आगे कहा कि अम्बेडकर जी एक राजनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री , दार्शनिक , मानवविज्ञानी और समाज सुधारक थे, जिन्होंने जाति व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाकर दलित समुदाय के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी।हम सभी उनकी जयंती पर नमन करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते है।कार्यक्रम को अन्य कांग्रेसियो ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications