व्यापारी भवन में शेड निर्माण कार्य व बाल संस्कार पाठशाला के बच्चों को अध्ययन सामग्री का वितरण

कुरुद @ मुकेश कश्यप। व्यापारी संघ कुरुद द्वारा बढ़ती गर्मी को देखते हुए नया बाजार में सार्वजनिक प्याऊ का भव्य उद्घाटन कार्यक्रम रखा गया।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ,सभापति मनीष साहू, चुम्मन दीवान की गरिमामयी उपस्थिति के उनके करकमलों से इस पुनीत कार्य को सम्पन्न किया गया। तदुपरांत व्यापारी भवन कुरुद में शेड निर्माण कार्यक्रम विधिवत कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।इसके पश्चात बाल संस्कार पाठशाला हनुमान मन्दिर पचरीपारा के बच्चों को खेल एवं अध्ययन सामाग्री वितरण किया गया।
इस संपूर्ण कार्यक्रम में व्यापारी संघ अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा,उपाध्यक्ष रवि चन्द्राकर ,धनेश बैस ,खिलेंद्र चन्द्राकर, रोशन निर्मलकर,विकास चन्द्राकर मुरली शादीजा,गोकुल साहू,पंकज केला,सोमू देवांगन, अनिल बजाज,प्रशांत शुक्ला, मोहेंद्र चन्द्राकर, जितेंद्र सिन्हा, कौशल सिन्हा,आकाश रमानी,सरिता ओझा,टेकेश्वरी देवांगन सहित गायत्री परिवार के बाल संस्कार बालिका गण मौजूद रहे।

Leave a Comment

Notifications