Dhamtari : सिंगपुर में लगा समाधान शिविर, शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत वितरित की गई सामग्री

धमतरी। सुशासन तिहार के तहत आज मगरलोड विकासखंड के सिंगपुर में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सुशासन तिहार में मिले मांग एवं शिकायतों की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। ग्राम पंचायत में सिंगपुर, भण्डारवाड़ी, बिरझुली, केकराखोली, खण्डमा, मुड़केरा, पठार एवं सोनझरी को शामिल किया गया।

सिंगपुर कलस्टर में कुल 4 हजार 757 आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसमें मांग सम्बन्धी 4 हजार 702 आवेदन एवं शिकायत से संबंधित 55 आवेदन हैं। प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी ग्रामीणों को दिया गया। समाधान शिविर में सिहावा विधायक अंबिका मरकाम, छत्तीसगढ़ राज्य आदिवासी परम्परा औषधि बोर्ड अध्यक्ष विकास मरकाम, जनपद पंचायत मगरलोड के उपाध्यक्ष खिलेश साहू, जिला पंचायत धमतरी के सदस्य टीका राम कंवर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मगरलोड, जनपद पंचायत मगरलोड के पूर्व अध्यक्ष माधय सिंह ठाकुर, सहकारिता सभापति कृष्ण कुमार ध्रुव, जनपद पंचायत मगरलोड सदस्य गजेन्द्र दीवान एवं रामजी नेताम, पूर्व जनपद सदस्य नारायण ध्रुव, रोहित मोहन साहू, नरेश सिन्हा, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि शत्रुहन साहू , विजय यदु एवं सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

समाधान शिविर में उपस्थित विधायक श्रीमती मरकाम एवं अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियो द्वारा सभी स्टालों का निरीक्षण किया गया एवं सभी विभागीय अधिकारियों से प्राप्त मांग एवं शिकायतों के निराकरण के संबंध में जानकारी ली गई। समाधान शिविर में सभी विभाग द्वारा प्राप्त मांग एवं शिकायतों के आवेदनों का निराकरण की जानकारी ग्रामीणों को दिया गया।

समाधान शिविर विभिन्न योजनाओं से हितग्रहियों को लाभान्वित किया गया। इसमे 06 हितग्राहियों को जॉब कार्ड, 05 हितग्राहियों को आवास चाबी 50 नग सब्जी बाड़ी हेतु बीज, 13 हितग्राहियों को बी-1 एवं 13 हितग्रहियों को स्वामित्व कार्ड, 5 नवीन राशन कार्ड वितरण किया गया। वहीं 36 हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति आदेश, 06 हितग्राहियों को श्रम कार्ड, 47 लोगों का सिकलसेल, बीपी, शुगर, सर्दी बुखार एवं कमजोरी का स्वास्थ्य परीक्षण,04 हितग्राहियों को आयुष्मान वय वंदन कार्ड, 03 हितग्राहियों को धान बीज, 08 हितग्राहियों को नलकूप खनन एवं पंप प्रतिस्थापना, 04 गर्भवती महिलाओ की गोदभराई, 3 बच्चों का अन्नप्रासन कराया गया और 05 बच्चों को पोषण किट तथा 10 किशोरी बालिकाओं को स्वच्छता एवं पोषण किट वितरण किया गया है।

Leave a Comment

Notifications