धमतरी। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा आज नगरी विकासखंड के ग्राम बेलरगांव पहुंचकर वहां सुशासन शिविर के संबंध में की जा रही तैयारी का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मौसम में लगातार आ रहे बदलाव को ध्यान में रखते हुए शिविर आयोजित किये जाये। ताकि शिविर में आने वाले ग्रामीणो को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। इस संबंध में कलेक्टर ने क्लस्टर अंतर्गत आने वाले गांव के सरपंच और सचिवों की भी बैठक ली और शिविर की तैयारी के संबंध में जानकारी ली और कलेक्टर ने बेलरगाव क्लस्टर के अंतर्गत आने वाली पंचायत में आ रही समस्या जैसे रोड, पुल-पुलिया, समूह द्वारा किए जा रहे कार्य आदि की भी जानकारी ली.
इस दौरान कलेक्टर ने बेलरगांव स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया और वहां मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी। कलेक्टर श्री मिश्रा ने स्वास्थ्य केंद्र के विभिन्न वार्डों दवाई वितरण का आदि का निरीक्षण किया. और अधिकारियो को जरुरी निर्देश दिए। कलेक्टर ने गट्टासिल्ली पंचायत अंतर्गत जल जीवन मिशन और आवास सर्वे के प्रगति का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव, एसडीम नागरी प्रीति दुर्गम, तेजपाल ध्रुव के अलावा अन्य अधिकारी वह स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।