मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू के निर्देश पर स्थानीय सुभाष नगर वार्ड 23 एवं 24 के मध्य सरस्वती राइस मिल के समीप विगत 8 वर्षों से बंद पड़े बोरवेल की सफाई कराकर उसमें मोटर लगाया गया। पंप लगने के बाद विधिवत पूजा-अर्चना कर नपाध्यक्ष श्री साहू ने बोर का शुभारंभ किया।
उल्लेखनीय है कि कई दिनों से क्षेत्र के नागरिक उक्त बोर को शुरू करने की मांग कर रहे थे। पानी की समस्या को देखते हुए श्री साहू ने बोर में मोटर लगाने के निदेश अधिकारियों को दिए थे। नपाध्यक्ष के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई करते हुए बोर मशीन लगाया गया। मशीन लगने से अब आसपास के रहवासियों को पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
श्री साहू ने कहा कि उनका प्रयास शहरवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का है। नगर में कहीं भी जल संकट की स्थिति उत्पन्न ना हो इस पर योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है। बोर के शुभारंभ अवसर पर वार्ड पार्षद भारती राजू चंद्राकर, नीरज चंद्राकर एवं वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।