
मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद…. जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन शास. हायर सेकेंडरी स्कूल गांजर बागबाहरा में आयोजित किया गया। आयोजन में महासमुंद, बागबाहरा, सरायपाली के 14,17,19 वर्ष के बालक एवं बालिका खिलाड़ी शामिल हुए।
आयोजन में मुख्य अतिथि रुपेश साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति, प्राचार्य हरकराम दीवान उपस्थित रहे। जिले में कुश्ती खेल के विकास के लिए खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद द्वारा कुश्ती मैट उपलब्ध कराया गया है, जिससे बागबाहरा क्षेत्र में कुश्ती का आयोजन किया जा रहा हैं। आयोजन के निर्णायक हिरेंद्र देवांगन, क्षितिपति साहू, चंद्रकांत सेन, वीरकांत सेन, तेग बहादुर, बसंत मांघी, ऋषि साहू एवं सहयोगी रामवती, देवेंद्र साहू, भोला निर्मलकर, बलराम साहू का सहयोग रहा।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता के परिणाम -14 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम मुकेश साहू द्वितीय राहुल, 17 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम अजय साहू, द्वितीय तेज कुमार, अशवंत मिरी प्रथम, पुलकित साहू द्वितीय, 17 वर्ष बालिका वर्ग में नंदिनी प्रथम व नेहा द्वितीय, तेजस्वी ध्रुव प्रथम, 19 वर्ष बालक वर्ग में तुलेश्वर, रेशम, सुभाष, सुमित यादव, दीपक ने अलग अलग वजन वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय दिव्य प्रताप ने प्राप्त किया,19 वर्ष बालिका में यमुना प्रथम, भारती द्वितीय एवं रुक्मणी, तेजेश्वरी लिखी ध्रुव व उमेश अपने-अपने ग्रुप में प्रथम रहे। इसी प्रकार 17 वर्ष बालक वर्ग में माधव रूपेश और कुणाल अपने वर्ग में प्रथम रहे हैं, बालिका वर्ग 17 वर्ष में योगिता, संजना, पायल, हिना और दिव्या अपने अपने वजन वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आसपास विद्यालय के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता का उत्साहपूर्वक खूब आनंद लिया।
विजेता खिलाड़ियों को जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरें, खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, सहायक क्रीड़ा अधिकारी अंजलि बरमाल ने शुभकामनाएं दीं ।