
कुरुद…. आज ग्राम पंचायत पचपेड़ी में ग्राम विकास समिति का गठन किया गया जिसमे सर्व सम्मति से विजय गिरी गोस्वामी अध्यक्ष, गणेश ग़जपाल, बी आर साहू उपाध्यक्ष, कमलेश हिरवानी कोषाध्यक्ष, ननकु निषाद सचिव, धनंजय साहू संरक्षक के पद पर आसीन हुए. विभिन्न विषयों पर चर्चाओ के बाद नवनियुक्त पदाधिकारियों का गुलाल टीका लगा कर सम्मान किया गया.
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच विनय साहू , उपसपंच राकेश पटेल, वशिष्ठ साहू, ईश्वर साहू, जगदीश साहू,मोहनी साहू, खेमलाल साहू, करनदानी, हुलेश साहू , पन्ना साहू , शोभित साहू, गुलाब राम आदि उपस्थित थे।