
मुकेश कश्यप@कुरुद। (Kurud ) दीपोत्सव पर्व आने में अब एक-दो दिन ही शेष रह गए है। पर्व की रौनकता को बढ़ाने के लिए कुरुद नगर में इस बार पुरानी कृषि उपज मंडी में फटाखा बाजार सज-धज कर तैयार है।
फटाखा व्यापारी संघ के तत्वाधान में रंग-बिरंगे फटाखो से सजी दुकाने ग्राहकों को आकर्षित करने तैयार है। शुक्रवार से दुकान लगनी शुरु हुई है। अब शनिवार ,रविवार व सोमवार को जमकर ग्राहकों की भीड़ उमड़ने की आशा में दुकानदार बैठे है।