
मुकेश कश्यप @ कुरुद। रविवार को काँग्रेस भवन कुरुद (Kurud) में विगत दिनों ग्रामीण क्षेत्र में नवनियुक्त हुए सोसायटी अध्यक्षों का सम्मान व दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में उपस्थित अतिथियों द्वारा नवनियुक्त सोसायटी अध्यक्षों में रमेशर साहू , धन्नुराम साहू ,दयालुराम साहू ,रामाराम साहू ,धनसिंग साहू ,मधुसूदन दीवान ,भानुप्रताप बैस,रोशन चंद्राकर ,शिव कुमार साहू ,जानसिंग साहू ,तारेंद्र साहू,यशवंत कुमार साहू ,राजेश साहू ,दिनेश साहू ,दिनेश साहू ,बसन्त साहू ,देवेंद्र साहू आदि का फूलमाला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत व सम्मान किया गया।
(Kurud ) तदुपरांत मुख्य रूप से उपस्थित अतिथिगण राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त प्रदेश अजजा आयोग उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान , जिला कांग्रेस सचिव घनश्याम चंद्राकर , जिला पंचायत सभापति सुमन सन्तोष साहू , नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर, कुरुद मंडी अध्यक्ष नीलम चंद्राकर , मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद साहू , ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा आदि ने अपने उद्बोधन में नवनियुक्त सोसायटी अध्यक्षों को पूरी ऊर्जा ,लगन व जज्बे के साथ प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जनहितकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए किसानों के हित के लिए कार्य करने की बात पर जोर दिया।
सभी को पूरी ताकत लगाते हुए आमजनो की सेवा करते हुए हर तरह की परेशानियों को दूर करने के लिए एकजुटता दिखाने पर बल दिया गया। तदउपरांत सभी नवनियुक्त अध्यक्षों को श्रीफल व मिठाई भेंट करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई।कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा ने किया।
(Kurud ) इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी प्रहलाद चंद्राकर,जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि सन्तोष साहू, नगर पंचायत सभापति मनीष साहू,पार्षद उत्तम साहू ,जनपद सदस्य धरमपाल साहू, जिला सरपंच संघ अध्यक्ष डीलन चंद्राकर ,इंटक प्रदेश प्रवक्ता थानेश्वर तारक , जिला युकां अध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी, मिलन साहू ,जीवनदीप स्वास्थ्य समिति सदस्य सन्तोष प्रजापति , जितेंद्र जोशी ,महामंत्री पप्पू राजपूत ,लव चंद्राकर ,रुद्रनाथ साहू, योगेश साहू , कन्या शाला जनभागीदारी अध्यक्ष अशोक साहू ,खेमराज चंद्राकर ,पुखराज साहू ,अमित चन्द्राकर,घनश्याम पटेल,दयालु राम साहू ,दिनेश साहू ,बहुरराम साहू ,यशवंत साहू,रुपेश कुमार ,कुंजुराम साहू ,तारेंद्र साहू ,रामकुमार साहू ,फ़्तेलाल तारक ,बसन्त कुमार नगारची , खेदूराम ,दुलेश्वर ,मधु दीवान ,यादराम सोनकर, शिव कुमार ,वीरान लाल साहू ,शिवकुमार साहू ,ग्वाल दीवान प्रकाश साहू ,दिलीप साहू,मधुसूदन सिंह ,ओम कुमार ,तीरथ राम साहू,सोहन कश्यप सहित बड़ी संख्या में काँग्रेसजन उपस्थित थे।