
मुकेश कश्यप@कुरुद। (Kurud ) संतगुरू घासीदास शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद में कौमी एकता दिवस का आयोजन प्राचार्य डॉ. ओ. पी. चंद्राकर के मार्गदर्शन में किया गया l
राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई संतगुरू घासीदास शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुरूद के तत्वाधान में किया गया , जिसमें सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राध्यापक, छात्र – छात्राओं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के 50 से अधिक स्वयंसेवकों नें राष्ट्रीय एकता को बनाये रखनें की शपथ ली l
तत्पश्चात एकता रैली निकाली गई एवं पोस्टर तथा नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान पर खिनेंश्वरी साहू एवं मेनका साहू बीएससी द्वितीय वर्ष दूसरे स्थान पर रहें तथा तीसरा स्थान फनीशा बीकाम द्वितीय वर्ष नें प्राप्त किया l इसी प्रकार नारा लेखन में अंजू ध्रुव बीए प्रथम वर्ष प्रथम स्थान पर एवं एकता बीएससी द्वितीय वर्ष दूसरे स्थान पर रहें तथा तीसरा स्थान आर्या साहू बीए. प्रथम वर्ष नें प्राप्त किया l