रामनवमी पर आजाद हिन्दू युवा मंच आज निकालेगी प्रभु श्रीरामचन्द्र की शोभायात्रा

कुरुद @ मुकेश कश्यप। रामनवमी के पावन अवसर पर आजाद हिन्दू युवा मंच कुरुद के तत्वावधान में नगर में आज 4 बजे से नगर के ह्रदय स्थल पर बसे प्राचीन श्रीराम मंदिर से मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीरामचन्द्र जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो कि मुख्य मार्ग से गुजरेगी , इस शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। जिसकी तैयारी हो चुकी है।

इस बार शोभायात्रा में धुमाल व डीजे के मनमोहक धुनों के साथ-साथ विशेष आकर्षण के रूप में रामदरबार मनमोहक रथ ,राउत नाचा व पंथी नृत्य रहेगा।

Leave a Comment

Notifications