कुरुद के युवा कमल शर्मा का गीत “नवरात्रि के बेरा” जीत रहा लोगों का दिल

कुरुद @ मुकेश कश्यप। नगर के युवा कमल शर्मा द्वारा पहली बार गायन में अपनी प्रतिभा को पेश करते हुए इस नवरात्रि जसगीत “नवरात्रि के बेरा” कमल शर्मा क्रिएशन कुरुद द्वारा जारी किया है।

इस गीत की शूटिंग नगर की आराध्य देवी माँ चंडी ,माँ शीतला व जय महाकाली छत्तीसगढ़ महतारी मन्दिर में हुई है। जिसमे माता जस की अविरल धारा व कुरुद चैत्र नवरात्रि मेला को प्रमुखता के साथ वर्णित किया गया है, जो लोगों का मन भा रहा है । इस मधुर गीत में श्री कमल ने अपने मधुर स्वर से अपनी गायन प्रतिभा से लोगों का दिल जीत लिया है।

इस मधुरमयी जसगीत के निर्देशक ढालेंद्र सेन है,जबकि गीत लिखा है गोविंद साहू ने ,म्यूजिक राधे साहू ,कैमरा राकेश बैस,विडियो एडिटिंग यज्ञ सिन्हा ,पोस्टर युवराज सोनकर आदि का रहा है। जबकि गाने की आडियो रिकॉडिंग गुरुदेव आडियो स्टूडियो का रहा है।

Leave a Comment

Notifications