ब्लॉक कांग्रेस कुरुद ने किया प्रभु श्रीराम चन्द्र जी की शोभायात्रा का स्वागत

कुरुद @ मुकेश कश्यप। गुरुवार को रामनवमी के पावन अवसर पर आजाद हिन्दू युवा मंच कुरुद के तत्वावधान में नगर के ह्रदय स्थल पर बसे प्राचीन श्रीराम मंदिर से मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीरामचन्द्र जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी।पुराना बाजार चौक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने प्रभु श्रीराम चन्द्र जी पर फूल बरसाते हुए व आयोजको को पर्व की बधाई देते हुए इस भव्य शोभायात्रा का आत्मीय स्वागत किया।

स्वागत करने वालों में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त सुश्री राजकुमारी दीवान,वरिष्ठ कांग्रेसी प्रहलाद चंद्राकर, रवि शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष आशीष शर्मा,मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर,नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर,जिला पंचायत सभापति तारणी चंद्राकर,सभापति मनीष साहू,पार्षद उत्तम साहू,राघवेन्द्र सोनी, एल्डरमैन रामचंद्र रतलानी,प्रवक्ता योगेश चन्दाकर महामंत्री लव चन्द्राकर,जितेन्द्र जोशी,पंकज जोशी, संतोष प्रजापति , तुलसी राम साहू,रमेश सिन्हा,मुकेश कुमार, चन्द्रप्रकाश देवांगन,उमेश कंडरा ,सोहन कश्यप, सहित अनेक कांग्रेस के जनप्रतिनिधि गण व कार्यकर्ताओं ने इस शोभयात्रा का भव्य स्वागत किया।

Leave a Comment

Notifications