हाई स्कूल मेघा में छात्र संघ का गठन, शाला नायक बने हेमल निषाद

Oplus_0
कुरुद…. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  मेघा में शिक्षा सत्र 2025-26 के सफल संचालन के लिए छात्र संघ का गठन किया गया। प्राचार्य, शिक्षक और छात्रों के सहयोग से विद्यालय का संचालन बेहतर होता है। इसी उद्देश्य से छात्र संघ में विभिन्न पदों पर छात्र-छात्राओं को मनोनीत किया गया। छात्र संघ का गठन करने में प्रभारी शिक्षक श्री अवध राम साहू दिलीप कुमार साहू रोमन निर्मलकर गणेश राम साहू के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसमें शाला नायक पद पर कक्षा 12वीं की हेमल निषाद को चुना गया।
 उपशालानायक खुशबू निषाद 12वीं, सचिव दामिनी  साहू बने। छात्रा प्रतिनिधि नवभा बंजारे, क्रीड़ा सचिव खेमेंद्र विज्ञान ललित निषाद स्वास्थ्य गायत्री साहू अनुशासन सृष्टि साहू पर्यावरण नागेश निषाद एवं वंदना निषाद स्वच्छता पायल साहू सांस्कृतिक लक्ष्मी साहू एवं निमिश  साइकिल दिगेश कुमार प्रार्थना सुनीता तामेश्वरि हरिश्चंद्र अमन  के रूप  मनोनीत किया गया। माध्यमिक स्तर से उपशाला नायक गुंजा स्वास्थ्य झरना क्रीड़ा  डुमेश्वरी अनुशासन लक्ष्मी स्वच्छता खुशबू पर्यावरण कुशल सांस्कृतिक जिज्ञासा निखिल नीलम आदित्य नम्रता युवरानी खुशाल बनाए गए। प्राथमिक स्तर से  उप  शाला नायक तुलवीर सचिव नम्रता देवांगन विज्ञान गगन क्रीडा रेहान स्वास्थ्य लिना शिवन्या सामान्य प्रभारी अंजलि युवराज रेशमा उमेश्वरी स्नेहा लक्ष्मी नेहा गुमान मीनाक्षी  भुनेश्वरी तोशिका अर्चना डाली को बनाया गया।प्राचार्य  एसके साहू   ने सभी पदाधिकारियों को पद की गरिमा और गोपनीयता बनाए रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने अनुशासन बनाए रखने और सभी छात्रों के साथ समान व्यवहार करने की अपील की। साथ ही अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाने की बात कही। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications