
मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद.... छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में पूनम पटले, इंद्राणी भास्कर, गायत्री चौधरी व भामिनि साहू ने जीता 07 पदक।
छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा 6वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 1 से 3 अगस्त तक सीनियर क्लब, बुधवारी चौक, कोरबा में आयोजित किया गया। जिसमें महासमुंद जिले की सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर ए, बी, सी महिला टीम शामिल हैं। महासमुंद जिले से गायत्री चौधरी, आकांक्षा प्रधान, नेहा पटेल, निधि पटेल, तेजस्विनी पंकज, जसोबंती पूंजी, भामिनी साहू, इंद्राणी भास्कर, पूनम पटले, प्रशिक्षक नेहा नायक, मैनेजर डॉ. चमन लाल साहू शामिल हुए।
महासमुंद की महिला प्रतिभागियों ने 07 मेडल जीत कर महासमुंद जिले का नाम राज्य में गौरवान्वित किया। जिसमें सीनियर सी 45 से 55 वर्ष में पूनम पटले ने सुपाइन इवेंट में स्वर्ण पदक एवं ट्रेडिशनल इवेंट में रजत पदक जीता, सीनियर बी 35 से 45 वर्ष में इंद्राणी भास्कर ने बैक बैंड इंडिविजुअल इवेंट में रजत पदक एवं ट्रेडिशनल इवेंट में कांस्य पदक जीता, सीनियर ए 28 से 35 वर्ष में गायत्री चौधरी ने फॉरवर्ड बैक इवेंट में रजत पदक जीता, सब जूनियर वर्ग 10 से 14 वर्ष में भामिनी साहू पिता चंद्रप्रकाश साहू ने फॉरवर्ड बैंड इंडिविजुअल इवेंट में रजत पदक एवं ट्रेडिशनल इवेंट में कांस्य पदक जीता।
इससे पहले जिले के पुरुष टीम ने 25 से 27 जुलाई तक रायगढ़ में भरत ने ट्रेडिशनल इवेंट एवं इंडिविजुअल ट्विस्टिंग बॉडी इवेंट में 02 स्वर्ण पदक, इंडिविजुअल हैंड बैलेंस इवेंट में हिमांशु साहू ने स्वर्ण पदक, आर्टिस्टिक पेयर इवेंट में ओंकार साहू एवं जिज्ञासु साहू ने रजत पदक, इंडिविजुअल हैंड बैलेंस इवेंट में जिज्ञासु साहू ने कांस्य पदक, इंडिविजुअल हैंड बैलेंस इवेंट में देवेंद्र दीवान ने रजत पदक जीतकर महासमुंद जिले का नाम गौरवान्वित किया।
खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन करने व पदक जीतने पर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरें, जिला योगासन स्पोर्ट्स संघ अध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण मनोज धृतलहरे, प्राचार्य हेमेंद्र आचार्य, उपाध्यक्ष हिरेंद्र देवांगन, सचिव गणेश राम कोसरे, कोषाध्यक्ष सेवन दास मानिकपुरी, हिरेंद्र साहू, छन्नू साहू, वेदराम, नीलम साहू, प्रभा साहू, वैशाली ठाकुर, कामता साहू, तृषा शर्मा, इंद्राणी भास्कर, अंजनी साहू, नेहा नायक, सत्यनारायण दुर्गा, रामेश्वरी दीवान, तोरण यादव, संदीप पटले, दीपांशु, प्रियांशु पटले, भरत साहू, ओंकार साहू, देवेंद्र दीवान एवं पालकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।