
कुरूद…. परिषद के विशेष बैठक में वर्षों की पुरानी पंरपरा खेल मैदान कुरूद में स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस को जो नगर का मुख्य शासकीय आयोजन परंपरागत तरीक़े से होते आ रहा है किसी कारणवश बंद हो गया था, नगर का मुख्य ध्वजा रोहण कार्यक्रम कराने का हुआ निर्णय, अध्यक्ष महोदया ज्योति चन्द्राकर जी के द्वारा लाये प्रस्ताव को विशेष बैठक में सर्वसम्मति से जनप्रतिनिधियों एवं शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के उपस्थिति में निर्णय लिया गया !
नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर जी के सुझाव पश्चात उपाध्यक्ष देवव्रत साहु ने भी सहमति देते हुए पुरानी परंपराओं को सहजने के लिए विभिन्न सुझाव-विचार दिये, विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर ने बैठक का संचालन करते हुए अध्यक्ष महोदया के आग्रह पर हमारे कुरूद नगर मे वर्षों से चली आ रही पंरपरा को पुनः चालु करने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किये चर्चा उपरांत बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों ने हमारे राष्ट्रीय उत्सव के लिए रूपरेखा बनाने सभी ने सहमति दिये, नेता प्रतिपक्ष डूमेश साहु जी ने भी कुरूद नगर के शासकीय आयोजनों को गरिमामयी तरीक़े से मनाने अपना पक्ष रखते हुए विभिन्न सुझाव दिये, शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम के तैयारियाँ संबंधी सुझाव एवं संक्षिप्त कार्यक्रम सीमित समय में करने के लिए सुझाव दिये !
मुख्य कार्यक्रम के तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के लिए अध्यक्ष महोदया ने नगर पंचायत के दो कर्मचारियों एवं शैक्षणिक संस्थाओं के दो शिक्षकों को प्रभारी बनाये है, इन कार्यक्रमो के संपूर्ण तैयारी के लिए नोडल अधिकारी के रूप में नगर पंचायत के इंजीनियर भोजराज सिन्हा को बनाये है !*
बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने नगर वासियों के साथ 15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व मनाने व्यापक व्यवस्था करने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किये है, नगर के समस्त वार्डों में विभिन्न चौक चौराहों में हमारे पार्षदगण भी ध्वजारोहण कर मुख्य समारोह एवं नगर पंचायत कार्यालय के ध्वजारोहण उत्सव में सम्मिलित होंगे.*
अध्यक्ष ने समस्त जनप्रतिनिधियों, शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं नगर पंचायत के अधिकारियों-कर्मचारियों का अभिनंदन-आभार करते हुए कहा कुरूद नगर में राष्ट्रीय उत्सवों को बहुत धूमधाम से मनाया जायेगा, यहां के समाजिक एवं सांस्कृतिक प्रेम और सद्भाव प्राचीन है इसे सदैव सहेजने के लिए सबके सहयोग से कार्यो को करते रहेंगे !
विशेष बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, उपाध्यक्ष देवव्रत साहु, विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, नेता प्रतिपक्ष डूमेश साहु, वरिष्ठ पार्षदगण मिथलेश बैस, रजत चन्द्राकर, महेन्द्र गायकवाड़, रवि मानिकपुरी, राजकुमारी ध्रुव, कविता चन्द्राकर, प्रभारी CMO इंजीनियर सिन्हा जी, नगर के शैक्षणिक संस्थाओं के प्रभारी एवं प्रतिनिधिगण सम्मिलित हुए !