सिलतरा में मानस शक्ति केंद्र भखारा ने मनाया तुलसीदास जयंती

Oplus_131072
भखारा…. मानस शक्ति केंद्र भखारा के तत्वाधान में ग्राम सिलतरा में बीते रविवार को गोस्वामी तुलसी दास जंयती मनाया गया।जिसमें गोस्वामी तुलसी दास जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर मानस शक्ति केंद्र भखारा के अंतर्गत आने वाले समस्त मानस मंडली द्वारा मानस गान किया गया।
जिसमें मानस शक्ति केंद्र के अंतर्गत आने वाले सुपेला,सिलतरा,सेमरा(बी),देवरी की मानस मंडलियों ने मानस गान करते हुए रामचरितमानस के बारे में चर्चा करते हुए श्रोता समाज को बताते हुये कहा कि तुलसीदास जी ने रामायण की रचना कर लोगों को गलत रास्ते से सही रास्ते पर आने का एक बात लिखी जिसमें अच्छे पुत्र अच्छे पिताजी अच्छे परिवार के बारे में बताया है |मानस शक्ति केंद्र भखारा की अध्यक्ष प्रतिभा साहू ने अपने उदबोधन में कहा कि हमें तुलसीदास द्वारा लिखित रामचरितमानस के अध्ययन रोज करना चाहिए।

Leave a Comment

Notifications