भखारा प्रेस क्लब के राजेश रात्रे अध्यक्ष

Oplus_131072

भखारा…. बीते सोमवार को भखारा प्रेस क्लब का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें नए पदाधिकारी का चयन किया गया।जिसमें भखारा प्रेस क्लब के सभी सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से राजेश रात्रे को अध्यक्ष नियुक्त किया गया।वहीं खिलेश साहू को उपाध्यक्ष एवं युगल किशोर साहू को उनके द्वारा पूर्व कार्यकाल में किये गए बेहतर कार्य को देखते हुए दूसरी बार संगठन का सचिव चुना गया।

भखारा प्रेस क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष थानेश्वर साहू के द्वारा नए अध्यक्ष का साल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि संगठन हित में हमेशा कार्य करने की बात कही। नवनियुक्त प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश रात्रे ने कहा कि मैं हमेशा संगठन की हित में कार्य करूंगा और पूरे क्षेत्र में पत्रकारिता की नई नींव रखा जाएगा।
उक्त प्रेस क्लब के चुनाव के दौरान संरक्षक मोहम्मद रसीद,प्रीतम टण्डन,सुरज सिन्हा, दिग्विजय साहू,थानेश्वर साहू,कैलाश टाण्डे मौजूद रहे।साथ ही संगठन का विस्तार किया गया।जिसमें अंचल के दो पत्रकार प्रेस क्लब भखारा में जुड़कर सदस्यता लिया।

Leave a Comment

Notifications