
धमतरी…. धमतरी पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर नशा मुक्ति के अभियान को गंभीरता से लेते हुए, सार्वजनिक स्थान पर गांजा सेवन करने वाले एक आरोपी के विरुद्ध पहली बार NDPS एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की गई है।
सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि सिहावा चौक सिहावा रोड बस स्टॉप यात्री प्रतीक्षालय में एक व्यक्ति गांजा सेवन कर रहा है। इस सूचना पर कोतवाली पुलिस की टीम ने ब्यास नारायण कामड़े को गांजा पीते हुए रंगेहाथ पकड़ा।
आरोपी से बरामद वस्तुएं
●एक कागज़ की पुड़िया में लगभग 10 ग्राम गांजा (कीमत 200/- अनुमानित)
●एक मिट्टी से बनी चिलम (भूरा-काला रंग की)
●एक माचिस की डिब्बी (जिस पर अंग्रेजी में “Two Pipe” लिखा था)
●एक लोहे का डिब्बा नुमा उपकरण जिसमें गांजा कूटने का काम किया जाता है
आरोपी का यह कृत्य NDPS Act की धारा 27 के तहत दंडनीय पाए जाने पर प्रकरण क्रमांक 190/25 दर्ज कर उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।