Mahasamund : संभाग स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता रिकर्व राउंड में डोमेश्वरी, जया साहू को प्रथम स्थान

Oplus_131072
मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद….  संभाग स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन एकलव्य आवासीय विद्यालय भोरिंग में 07 अगस्त को आयोजित किया गया जिसमें जिले के खिलाड़ी अंडर 14,17,19 वर्ष आयु के बालक एवं बालिका ने इंडियन राउंड, रिकर्व एवं कंपाउंड राउंड में 165 खिलाड़ी शामिल हुए।
विजेता खिलाड़ियों को जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरें, खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, सहायक क्रीड़ा अधिकारी अंजलि बरमाल, लीलाधर सिंहा, हिना ढालेन, डॉ. विकास अग्रवाल, अरविंद छाबड़ा, डॉ. पूर्णेन्द्र चंद्राकर, डॉ. सुनील कुमार भोई, सोमनाथ साहू ने शुभकामनाएं दीं।
राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन कोंडागांव में 28 से 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी, जिसमें रायपुर, दुर्ग, सरगुजा, बिलासपुर, बस्तर संभाग के प्रतिभागी शामिल होंगे।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में डॉ. सुनील कुमार भोई, डॉ. पूर्णेन्द्र चंद्राकर अधीक्षक बाल आश्रम बिहाझर, व्यायाम शिक्षक हिरेंद्र देवांगन, डोलेश होता, राजेश्वरी ध्रुवंशी, ऋषि कपूर साहू, बसंत कुमार मांझी, दुर्गेश नंदनी व अब्दुल रफीक रायपुर, सुरेश कुमार निषाद धमतरी, राजेश माड़रे बलौदा बाजार, कैलाश साहू गरियाबंद का विशेष सहयोग रहा।
बालिका वर्ग – इंडियन राउंड 14 वर्ष में भूमिका रायपुर ने प्रथम स्थान, हर्षा प्रजापति सेजेश बागबाहरा ने द्वितीय स्थान, मिताली यादव बागबाहरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इंडियन राउंड 17 वर्ष में बालिका वर्ग में बबली रानी रायपुर ने प्रथम स्थान, वैशाली साहू कन्या शाला बागबाहरा ने द्वितीय स्थान, दिलेश्वरी साहू रायपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इंडियन राउंड 19 वर्ष बालिका वर्ष में सारोन भारती बागबाहरा ने प्रथम स्थान, विनीता एक्का रायपुर ने द्वितीय स्थान, करिश्मा एक्का रायपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
*कंपाउंड राउंड* 17 वर्ष में दुर्गेश्वरी साहू भोरिंग महासमुंद ने प्रथम स्थान, प्रिया साहू धमतरी ने द्वितीय स्थान ने प्राप्त किया।
कंपाउंड 19 वर्ष बालिका वर्ग में आर्या महोबिया रायपुर ने प्रथम स्थान, नवलीन कौर छाबड़ा महासमुंद ने द्वितीय स्थान, पद्मा साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
*रिकर्व राउंड* 17 वर्ष में डोमेश्वरी साहू भोरिंग महासमुंद ने प्रथम स्थान, विनिशा रायपुर ने द्वितीय स्थान, सुप्रिया रायपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रिकर्व राउंड 19 वर्ष बालिका वर्ग में जया साहू बागबाहरा महासमुंद ने प्रथम स्थान, चांदनी मरकाम खेल अकादमी रायपुर, सत्यभामा साहू बागबाहरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालक वर्ग
इंडियन राउंड 14 वर्ष में लक्ष्मण चंद्राकर बागबाहरा महासमुंद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, टुकेश साहू बागबाहरा महासमुंद ने द्वितीय स्थान, लोकेश निषाद बागबाहरा महासमुंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इंडियन राउंड 17 वर्ष में बालक वर्ग में तोरण यादव रायपुर ने प्रथम स्थान, रुक शेन कश्यप रायपुर ने द्वितीय स्थान, अविनाश कांवडे रायपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इंडियन राउंड 19 वर्ष बालक वर्ग में सत्यम साहू रायपुर ने प्रथम स्थान, अबीर पांडे महासमुंद ने द्वितीय स्थान, नीलेश फुंडे रायपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कंपाउंड 17 वर्ष बालक में राहुल उसेंडी रायपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 19 वर्ष बालक में भूपेंद्र नेताम रायपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
रिकर्व राउंड 17 वर्ष बालक में तरुण जांगड़े रायपुर ने प्रथम स्थान, संजय सोनवानी रायपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 19 वर्ष बालक वर्ग में धन्नू सोनी खेल अकादमी रायपुर ने प्रथम स्थान, भोजपाल सिंहा खेल अकादमी रायपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरें, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण मनोज धृतलहरे, सहायक क्रीड़ा अधिकारी अंजलि बरमाल ने प्रमाण पत्र एवं प्रशिक्षकों को मोमेंटो से सम्मानित किया।

Leave a Comment

Notifications