Dhamtari : पुलिस ने मवेशियों से भरी पिकअप किया जब्त,होगा राजसात, आरोपियों को भेजा जेल

Oplus_131072
धमतरी…. एसपी. धमतरी के निर्देश पर धमतरी पुलिस चौकी बिरेझर ने ग्राम मुरा एवं गणेशपुर रोड के मध्य दबिश देकर गौवंश तस्करी कर रहे तीन आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी  जीवन साहू,  द्रोण साहू, मयंक खुटेल है.
आरोपी अपने पिकअप वाहन क्रमांक CG-04 PC-6429 में 06 बछड़ों को बिना चारा-पानी के अवैध रूप से परिवहन कर रहे थे। आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 तथा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(डी) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Leave a Comment

Notifications