
धमतरी…. पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देशानुसार आगामी त्योहारों – जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, रक्षाबंधन आदि – को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा आयोजक समितियों और संबंधित पक्षों के साथ महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की गईं।
कोतवाली क्षेत्र में जनमाष्टमी दही लूट कार्यक्रम के आयोजकों एवं डीजे/धुमाल साउंड सिस्टम संचालकों के साथ एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई, सीएसपी श्री अभिषेक चतुर्वेदी (आईपीएस) ने की। बैठक में डीएसपी मोनिका मरावी, तहसीलदार ख्याति कंवर, थाना प्रभारी कोतवाली, नगर निगम धमतरी के प्रतिनिधि एवं आयोजन समिति के सदस्यगण, डीजे/धुमाल संचालक उपस्थित रहे।
इस बैठक में आयोजनों के लिए ध्वनि सीमा, समय-सीमा, ट्रैफिक व्यवस्था, अनुमति अनिवार्यता और शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विस्तृत चर्चा की गई। सभी साउंड संचालकों को बिना अनुमति संचालन न करने, तय समय सीमा का पालन करने व उच्च ध्वनि स्तर से बचने के निर्देश दिए गए।
हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक*-: आज एएसपी श्री मणिशंकर चन्द्रा एवं एसडीएम श्री पीयूष तिवारी द्वारा हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गई।
बैठक का उद्देश्य शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में त्योहारों का आयोजन सुनिश्चित करना था। इस दौरान अधिकारियों द्वारा निम्नलिखित बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए:
● धार्मिक आयोजनों में सौहार्द बनाए रखने की अपील।
● ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण हेतु डीजे/धुमाल की समय सीमा का पालन।
● सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट से बचाव एवं निगरानी।
● आयोजनों के दौरान यातायात बाधित न हो, इसकी व्यवस्था।
●पंडालों की स्थापना विद्युत सुरक्षा मानकों के अनुरूप हो।
● आयोजक समितियों से पूर्व अनुमति प्राप्त करने की अपील।
● किसी भी आपात स्थिति की त्वरित सूचना पुलिस को देने का अनुरोध।
बैठक में हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
एएसपी श्री चन्द्रा ने सभी से आग्रह किया कि सभी पर्व-त्योहार शांति एवं भाईचारे के साथ मनाए जाएं।
पुलिस चौकी करेली बड़ी द्वारा क्षेत्र के कोटवारों की बैठक आयोजित कर उन्हें शराब, जुआ एवं अन्य अनैतिक गतिविधियों की जानकारी तत्काल थाना को देने की हिदायत दी गई। साथ ही उन्हें अपने क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क निगाह रखने के निर्देश दिए गए।
थाना प्रभारी भखारा द्वारा गणेश उत्सव समिति, डीजे व टेंट हाउस संचालकों के साथ बैठक ली गई। बैठक में शांतिपूर्ण आयोजन, बिजली, ट्रैफिक, और भीड़ नियंत्रण को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए। सभी समितियों के सदस्यों को एक समूह व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से तत्काल सूचना आदान-प्रदान हेतु जोड़ा गया।
इसी तरह, थाना मगरलोड में भी बैठक लेकर आगामी गणेश उत्सव पर वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त दिशानिर्देशों की जानकारी दी गई। बिजली के तारों की सुरक्षा, रास्ता जाम न होने देना, डीजे साउंड पर नियंत्रण जैसे विषयों पर समझाइश दी गई।