
धमतरी…. जिले में यातायात नियमों के उल्लंघन एवं स्टंटबाजी पर रोक लगाने एसपी. धमतरी द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत थाना भखारा पुलिस द्वारा दिनांक 08/08/2025 को एक बड़ी कार्यवाही की गई।
थाना भखारा के सामने रायपुर-धमतरी मुख्य मार्ग पर एक नाबालिग युवक द्वारा बिना नंबर प्लेट की तेज आवाज वाली मोटर सायकल (बजाज NS-160, BS-3) से स्टंटबाजी की जा रही थी। पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए वाहन को जप्त किया गया एवं पंचनामा तैयार किया गया। बाईक चालक विधि से संघर्षरत बालक होने से उनका नाम पता उजागर नही किया गया है।
अभिभावक द्वारा यह जानते हुए भी कि उनका पुत्र नाबालिग है, उसे बिना ड्राइविंग लाइसेंस व बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के वाहन चलाने दिया गया। साथ ही वाहन से तेज ध्वनि एवं स्टंटबाजी की जा रही थी जिससे आमजन की सुरक्षा व शांति भंग हो रही थी।इस कृत्य में मोटर व्हीकल एक्ट की निम्न गंभीर धाराओं का उल्लंघन पाया गया: धारा 3/181, 4/181, 5/181, 131/1, 131/177, 50(2)/177, 196 एम.वी. एक्ट.
थाना भखारा पुलिस द्वारा उक्त धाराओं के तहत वाहन मालिक (अभिभावक) के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर प्रकरण को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।